देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को जोरदार धमाका हुआ है...धमाका लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ है...जानकारी के मुताबिक एक कार में धमाके के बाद आसपास की करीब 8-9 गाड़ियां चपेट में आ गई हैं...इस घटना में कई जान लोगों की मौत हो गई है...LNJP अस्पताल के मुताबिक करीब 8 से 9 लोगों की मौत हो गई है...जबकि करीब 24 लोग घायल बताए गए हैं...ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है...इस घटना के बाद अधिकारी ने जानकारी दी, जबकि चश्मदीदों ने घटना का आंखों देखा हाल बताया।<br /><br />#Delhiblast, #delhicarblast, #delhiRedFordcarblast, #DelhiCarBlastLiveUpdates, #Delhinews, #blastatredfort, #redfortdelhi, #redfortdelhinews, #redfortnews
